आजमगढ़ : एमएलसी चुनाव में सपा ने झोंकी ताकत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के जीत की रणनीति तैयार करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार को मेंहनगर कस्बे में स्थित माँ चन्द्रावती महाविद्यालय प्रांगण में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव और रामआसरे विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
इस दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की जीत के लिए ब्लाक स्तर पर बैठक की जा रही है और हमारी तैयारी है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए मतदाताओं से भेंट कर एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराएं ,जिससे प्रत्याशी जीत हासिल कर सदन में बोल सके। मेंहनगर ब्लाक के संजोजक व पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के प्रति माहौल बना है। ऐसे में यदि हम एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा धराशाई होगी और सभी विपक्षी दल मिलकर सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। यही कारण है कि भाजपा नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने का दिवास्वप्न देख रही है, जो कभी पूरा नहीं होगा। क्योंकि आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर बेहद परेशान है। अंत में श्री यादव ने अधिकृत प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज ,पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व विधायक रामजग, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, अंगद यादव, रामानुज सिंह, जितेन्द्र यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र यादव ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)