ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा प्रदेश माफिया घोषित

Youth India Times
By -
0

घर पर नोटिस चस्पा, संपत्ति भी हो सकती है कुर्क
आगरा। ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया। कुर्की से पहले उसके घर पर 82 उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चार जिलों की टीम आदित्य को पकड़ने में जुटी हुई हैं, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
आदित्य राणा को पुलिस 23 अगस्त को थाना शिवालाकलां के एक मुकदमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाई थी। पेशी से लौटते समय आदित्य शाहजहांपुर स्थित एक खाने के ढाबे से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। जिसके बाद से जिला शाहजहांपुर, लखनऊ, रामपुर, बिजनौर की पुलिस ने कुख्यात आदित्य राणा की काफी तलाश की। आदित्य राणा की गिरफ्तारी के लिए सार्वजनिक स्थानों, रोडवेज बस, रेलगाड़ी आदि पर पोस्टर चस्पा किए गए। मगर पुलिस को सफलता नहीं मिला। डीजीपी के आदेश पर फरार आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया है।
सोमवार को शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन के उप निरीक्षक महेश चौहान स्थानीय पुलिस को साथ लेकर प्रदेश माफिया ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा के घर पहुंचे। इसके बाद आदित्य के घर पर 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)