आजमगढ़: गैंगेस्टर अनिल यादव की कार व बाइक हुई कुर्क

Youth India Times
By -
0

गांजा बेचकर अर्जित किये गये धन मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
आजमगढ़। जनपद की थाना सिधारी पुलिस द्वारा गांजा तस्करी मामले में आरोपित गैंगेस्टर अनिल यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम सुरसी थाना सिधारी पर कार्रवाई करते हुए उसकी कार और मोटर सायकिल कुर्क कर ली गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने कार और मोटर सायकिल गांजा बेचकर अर्जित किये गये धन से खरीदी थी।
बता दें कि 3 अगस्त को सिधारी और एसओजी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 कुन्तल 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। इस सम्बन्ध में अनिल यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव निवासी ग्राम सुरसी तथा राकेश यादव उर्फ सोनू पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्त इस समय जिला कारागार में बंद हैं।
आज 1 जनवरी को उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्त अनिल यादव की कार आई 10 व हीरो होण्डा मोटर सायकिल जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 37 हजार 500 है को प्रभारी निरीक्षक सिधारी को कुर्क करते हुए कब्जे में लेने को निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक सिधारी ने अपने हमराहियों के साथ जाकर अभियुक्त की कार और मोटर सायकिल को कब्जे में थाने लेकर आई। मामले में अभियुक्तों की अन्य सम्पत्तियों के बारे में जानकारी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)