आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

24 घंटे के अंदर 19 अपराधियों पर लगाया गैंगेस्टर
आजमगढ़। जनपद में अपराध नियंत्रण करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 24 घंटे के अदर 19 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रफीक पुत्र फारुख निवासी छिही, अब्दुल रहमान पुत्र शमशाद निवासी नसीरपुर, कहरु पुत्र मताऊ निवासी हारीपुर तथा फूलपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करन सोनकर पुत्र रमेश सोनकर निवासी फूलपुर देहात, शैलेश प्रजापति पुत्र रामचन्दर निवासी मुडियार रोड, निशाल बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी फूलपुर देहात को लोक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने व समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने, सिधारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कमलेश यादव, कैलाश यादव, विमलेश यादव पुत्रगण रामशकल यादव निवासी पल्हनी को गम्भीर मारपीट, बलवा व हत्या के प्रयास जैसा जघन्य आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देने,  थाना रानी की सराय अन्तर्गत रक्षा चौहान पुत्र राम अधार चौहान, जय हिन्द चौहान पुत्र दयाराम चौहान निवासी टेंगरपुर को महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने, बरदह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ललित राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर, सर्वेश राजभर पुत्र फिरतू राजभर, हरिश्चन्द्र राजभर पुत्र रामदेव राजभर निवासी बनगाव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को गिरोह बनाकर लूटपाट करने,  गंभीरपुर थाना अन्तर्गत कमलेश पुत्र प्यारे लाल निवासी मुहम्मदपुर भिटिया, सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद निवासी मुहम्मदपुर, अबूल फैज उर्फ गब्बू पुत्र नन्हे निवासी मुहम्मदपुर भिटिया को गैंग बनाकर असामाजिक कार्य को अंजाम देने तथा  मुबारकपुर थाना अन्तर्गत ताजू उर्फ ताज मुहम्मद पुत्र बाबू खाना निवासी नईगंज बाजार, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर, त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी नईगंज बाजार, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को गैंग बनाकर चोरी व अन्तरजनपदीय स्तर पर अन्य जघन्य अपराध को अंजाम देने मामले में गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)