रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। जनपद मऊ मोहम्मदाबाद गोहाना में आज गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन का मतदान होना है जो सुबह के 8:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें अधिसूचना जारी है परंतु अभी तक न ही पोस्टर न ही बैनर हटाए गए ।अभी कुछ ही समय में वोटिंग शुरू हो जाएगी। जिस पर शासन प्रशासन की नजर है परन्तु इनको कोई फर्क पड़ता है । इस तरीके वोटरों को लुभाने के लिए सामने बैनर पोस्टर अभी भी लगा हुआ है ।