आजमगढ़: फूलपुर में अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश, महिला समेत आठ गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

मौके से आठ गोवंश, प्रतिबंधित मांस,वध में प्रयुक्त औजार तथा असलहा बरामद 
रिपोर्ट-आरपी सिंह 
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की रात एक मकान में चल रहे अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए गोमांस कारोबार में लिप्त एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में मौके से आठ गोवंश, 80 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, 6बाइक, पशु वध में प्रयुक्त औजार, सात मोबाइल फोन, 18 रुपए तथा तमंचा-कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबारी बाजार स्थित माहुल रोड नहर पुलिया के समीप नई बस्ती निवासी सकलैन उर्फ लड्डन पुत्र सोहराब के मकान में गोवंश का वध कर प्रतिबंधित मांस का कारोबार संचालित किया जा रहा है। सटीक सूचना मिलने पर अंबारी पुलिस चैकी प्रभारी हिरेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक माखन सिंह ने पुलिस बल के साथ गुरुवार की देर रात चिन्हित किए गए मकान पर छापेमारी की। पुलिस के घेरेबंदी की भनक लगते ही मकान में मौजूद लोगों में हलचल मच गई। इस दौरान गोमांस कारोबारी पुलिस से उलझ गए। भारी विरोध के बावजूद पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। 
पकड़े गए लोगों में लड्डन उर्फ ्न सकलैन पुत्र शोहराब, उसकी पत्नी साजिदा व उसका पुत्र समीर ग्राम गोधना थाना पवई, रिजवान पुत्र कदीर ससना थाना फूलपुर, रिजवान पुत्र दिलशाद गद्दोपुर थाना दीदारगंज, शमशाद पुत्र अनवारूल सहजेर पुर थाना फूलपुर, रेहान पुत्र आजम ग्राम अम्बारी थाना फूलपुर, सोनू पुत्र नगीना कांधूपट्टी थाना कप्तानगंज शामिल हैं।  गिरफ्तार व्यक्तियों व मौके से मिले सामानों को फूलपुर  कोतवाली लाया गया। बरामद मांस का चिकित्सकीय परीक्षण पशू चिकित्साधिकारी से कराया गया। मौके पर जिंदा मिले पशुओं को सदरपुर बरौली स्थित गोआश्रय स्थल भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307 तथा 3/5/8 गोवध अधिनियम की धाराओं में विधिक कार्रवाई कर सभी को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)