मऊ : गोमती रखने को लेकर कर दो गुटों में चले चाकू डंडे

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के करहा मील पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच पुलिसकर्मियों के सामने ही डंडे से जमकर मारपीट हो गई। जिसमे आधा दर्जन घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार करहा मील पे माहपुर परवा निवासी सोनू पुत्र सुरजु चौहान, चन्दन पुत्र रामबदन चौहान व राम समूज़ पुत्र चन्द्रबल्ली चौहान दुकान करने के लिए गुमती रख रहे थे। कि वही पहले से रह रहे दुर्गविजय राजभर पुत्र चंद्रभान राजभर व परिवार के लोग रोकने लगे। जिस पर एक पक्ष द्वारा डायल कर 112 पे काल कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के समझाने के बावजूद कहा सुनी में धीरे धीरे मामला इतना बड़ गया कि पुलिस के सामने ही लाठी डंडा चलने लगे और जमकर मार पीट हो गई। मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने रानीपुर थाना व सीओ को सूचना दिए सूचना मिलते ही मौके पर सिओ अजय विक्रम सिंह थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिसफोर्स के साथ पहुँचे। उसके कुछ ही देर बाद रानीपुर एसओ राजेश कुमार प्रभाकर पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुँचे । 2 थानों की फोर्स पहुंची तब जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ। पुलिस द्वारा मारपीट में कुछ लोगो को मौक़े से चंद्रभान, परमानंद, अरविंद ,दयानंद ,आकाश ,रामसमुझ ,चंदन एवं सोनू को गिरिफ़्तार सर न्यायालय चालान कर दिया गया । सुलह समझौता होने बाद उनको जमानत दे दिया गया । और घायलों को प्राईवेट अस्पाल इलाज भेजा गया। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि गुमती रखने को लेकर विवाद हुआ है ।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)