आजमगढ़ : चेकिंग में पकड़ी गई तीस हार्स पावर विद्युत की चोरी

Youth India Times
By -
0

आटा चक्की संचालक के खिलाफ एफआईआर, 25 बकाएदारों की बत्ती गुल
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जिले में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ दर्ज कराए जा रहे मुकदमों का भय शायद नहीं है। तभी तो ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान तमाम लोग विद्युत चोरी करते पकड़े जा रहे हैं। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों का कोई भय उनको नहीं दिखता। ऐसा ही एक मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंडी में बुधवार को देखने को मिला। गांव में अवैध रूप से विद्युत चोरी कर आटा चक्की के साथ ही अन्य कार्यों के लिए तीस हार्स पावर का विद्युत मोटर इस्तेमाल कर रहे संचालक को पकड़ा गया। जांच टीम के मुखिया द्वारा आटा चक्की संचालन करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शाम करीब पांच बजे उपखण्ड अधिकारी फूलपुर विनोद कुमार के नेतृत्व में गंडी गांव में छापेमारी की। अवर अभियंता मनीष कुमार व निखिल शेखर सिंह ने गांव में हरेन्द्र यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव की आटा चक्की परिसर पहुंच जांच शुरू की। मौके पर पाया गया कि बाईपास करके अलग से 30 हॉर्स पावर की विद्युत मोटर को चलाया जा रहा था। जिसका उपयोग गन्ना कोल्हू और धान आदि की कुटाई की मशीन के संचालन हेतु किया जा रहा था। इस बारे में उपभोक्ता से कागजात मांगने पर नहीं दिया गया। इस मामले में आटा चक्की संचालक हरेन्द्र यादव के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं ग्राम पंचायत फूलपुर देहात में बकायदारों के खिलाफ चलाये गए अभियान में पचीस बिद्युत बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान में पवन, प्रशांत, अजय, आशीष कुमार, आशीष पाल, लालचन्द, अंगद, देवीश्याम, रमाकांत, राजकुमार, रूपेश राय, विपिन सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)