आजमगढ़ : लालसा राय की धरती से शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत कांग्रेस नेता लालसा राय के हाथों अभिसिंचित शिक्षा की बगिया इंटरमीडिएट कालेज परिसर में प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं उनके पुत्र कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की। प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पूर्वांचल प्रभारी विश्वविजय सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विश्वविजय सिंह ने कालेज प्रांगण में झंडारोहण के उपरांत स्व० लालसा राय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के साथी सठियांव बाजार में एक दूसरे से हाथ जोड़े हुए रेलवे स्टेशन तक जुलूस निकाला। इस मौके पर कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि आज देश में संसदीय लोकतंत्र का क्षरण किया जा रहा है। संसद में बेरोजगारी व महंगाई पर आवाज नहीं उठ रही है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी जनता में यह सवाल रखने के लिए और जनता से इन संबंधों में सवाल खड़ा करने की मंशा से कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो अभियान प्रारंभ किए हुए हैं जिसे पूरे देश में भारी समर्थन मिल रहा है। इसी के समर्थन में आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर सठियाव ब्लाक के दर्जनों ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र के तमाम प्रबुद्धजन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम गणेश प्रजापति ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)