आजमगढ़: 25 हजार ईनामी बदमाश समेत सात पकड़े गए

Youth India Times
By -
0

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की चार बाइक व असलहे बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नए साल के मौके पर जिले में पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 25000 ईनाम घोषित अपराधी समेत सात लोग गिरफ्तार किए गए। सभी के कब्जे से अवैध असलहे व कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए दो वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक भी बरामद किया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसर जमीन बेलसर ग्राम निवासी राजेश कुमार मौर्य की दुकान में बीते 27 अक्टूबर को चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना में नकदी समेत लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी गए थे। घटना की छानबीन के दौरान पुलिस विवेचना में मऊ जिले के दोहरीघाट कस्बा स्थित खटीक टोला मोहल्ला निवासी विक्रम डोम पुत्र छोटकन डोम सहित दो व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए। प्रकाश में आए शातिर चोर विक्रम डोम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से उस पर 25000 का ईनाम घोषित किया गया था। रविवार की सुबह जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को जरिए मुखबीर ईनामी अपराधी विक्रम डोम के बारे में सूचना मिली। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और क्षेत्र के केशवपुर पुलिया के समीप अभियुक्त विक्रम डोम को 303 बोर तमंचा मय कारतूस तथा लगभग डेढ़ हजार रुपए की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक माखन सिंह ने रविवार कि सुबह क्षेत्र के ऊदपुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया सर्वेश यादव पुत्र रमेश यादव निजामाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी थाना क्षेत्र के माहुल मोड़ से रविवार की सुबह पुलिस ने ऊदपुर ग्राम निवासी अय्यूब पुत्र शमीम अहमद को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। इसी क्रम में निजामाबाद थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के शेरपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान सोफीपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। उनके कब्जे से चोरी की बाइक व असलहा बरामद किए गए। उनकी निशानदेही पर क्षेत्र के चंदाभारी गांव स्थित तमसा नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा कर रखी गई चोरी की तीन अन्य बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार युवकों ने पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान दोपहिया वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पकड़े गए आरोपियों में अजय यादव पुत्र पत्तू यादव ग्राम जमीन बारी तथा मोहम्मद सेराज पुत्र रुस्तम शाह ग्राम कुजियारी थाना क्षेत्र निजामाबाद के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने रविवार को सहनूडीह नहर पुलिया के समीप एक अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार कश्यप उर्फ डब्बू पुत्र भानू कश्यप जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में करमदासपुर गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व लूट के कई अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। पवई थाना पुलिस ने रविवार को मित्तूपुर बाजार स्थित बावन बीघा तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अर्पित यादव पुत्र रमेश यादव क्षेत्र के सौदमा मनोहरपट्टी गांव का निवासी बताया गया है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)