मऊ: साईबर सेल बड़ी कार्रवाई, 101 गुमशुदा मोबाईल को फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया

Youth India Times
By -
0

लगभग 16 लाख कीमत की बरामद हुए मोबाइल फोन
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल को प्रार्थना पत्र के निस्तारण एवं गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 101 आवेदकगण के गुमशुदा 101 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रूपये है, जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईलफोन को संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द किया गया। बरामद मोबईलफोन जिसमें रेडमी के 30, वीवो के 19, रियलमी के 16, ओप्पो के 14, सैमसंग के 10, इनफिनिक्स के 02, पोको के 03, टेक्नो के 01 तथा अन्य के 06 षामिल हैं। बरामद करने वाली टीम का विवरण में मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया साइबर सेल, आरक्षी अनूप यादव साइबर सेल, आरक्षी प्रभात कुशवाहा साइबर सेल तथा महिला आरक्षी वन्दना पाण्डेय साइबर सेल रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)