आजमगढ़: विधानसभा में गूंजा किसान आंदोलन का मामला

Youth India Times
By -
0

सपा विधायकों ने सदन में रखी यह मांग
आजमगढ़, 6 दिसंबर। विधानसभा में आजमगढ़ हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बदलने के विरोध में 55 दिन से चल रहे किसानों और ग्रामीणों के आंदोलन की गूंज सुनाई दी। मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा से सपा विधायक नफीस अहमद सहित आलम बदी आजमी, दुर्गा प्रसाद यादव, डॉक्टर संग्राम यादव, अखिलेश यादव, पूजा सरोज एवं एचएन पटेल ने नियम 58 के तहत विधानसभा अध्यक्ष से आजमगढ़ जनपद में किसानों के चल रहे आंदोलन पर चर्चा कराए जाने की मांग की।
विधायकों ने नोटिस में कहा है कि जनपद की गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मंदुरी हवाई पट्टी का विस्तार कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए सर्वे किया गया है इससे वहां की लगभग 40 हजार की आबादी के साथ 6 प्राथमिक विद्यालय, 2 हजार रिहायशी मकान, एक जच्चा बच्चा केंद्र एवं 670 एकड़ उपजाऊ जमीन प्रभावित हो रही है वहीं जमुआ हरिरामपुर, गदनपुर हिच्छनपट्टी, बलदेव मंदुरी, जिगना करमनपुर, हसनपुर, कादीपुर हरिकेश, जोलहा जमुआ, जेहरा पिपरी आदि गांव पूरी तरह उजड़ जाएंगे। यहां छोटी जोत के गरीब किसान निवास करते हैं वह पूरी तरह भूमि हो जाएंगे। जिसके चलते यहां के निवासियों में आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है और यह लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए हैं। सबसे अफसोसजनक बात तो यह है शासन प्रशासन की तरफ से 55 दिन बाद भी इनकी बात सुनने के लिए कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में इस विषय की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष महोदय को सदन की कार्यवाही रोक कर इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)