आजमगढ़ : डीएम ने अवर अभियंता के विरूद्घ कार्रवाई के दिए निर्देश

Youth India Times
By -
0

ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग
फर्जी तरीके से 1.94 लाख रुपये का भुगतान का मामला
आजमगढ़। विकास खंड अजमतगढ़ के सुखमदत्तनगर ग्राम पंचायत छह हैंडपंपों को बिना रिबोर कराए ही उनका भुगतान करा लिया गया। बीडीओ की जांच के दौरान पकड़ में आया कि फर्जी तरीके से रिबोर के नाम पर करीब एक लाख 95 हजार रुपये का भुगतान लिया गया है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। डीएम के निर्देश पर सुखमदत्तनगर के ग्राम प्रधान सुनील कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी कुमारी आकांक्षा चौहान से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। संबंधित अवर अभियंता के विरूद्घ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। प्रधान ग्राम पंचायत सुखमदत्त नगर द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण के सत्यापन के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि प्रधान द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। बिना हैंडपंप रिबोर का कार्य कराए ही धनराशि आहरित की गई है। दुरुपयोग की गई धनराशि एक लाख 94 हजार 940 रुपये की एक तिहाई धनराशि चौसठ हजार नौ सो अस्सी रुपये की वसूली प्रधान सुनील कुमार, एक तिहाई की धनराशि की वसूली ग्राम पंचायत अधिकारी आकाक्षा चौहान एवं एक तिहाई की धनराशि तत्कालीन अवर अभियंता जयराम सिंह चौहान से वसूल कर ग्राम निधि प्रथम के खाता में भेजी जाए। यदि एक सप्ताह के अंदर जमा नहीं की जाती है तो भू-राजस्व की भांति वसूल करने के लिए वसूली आदेश जारी किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)