आज़मगढ़ : पीएफआई व उससे संबंधित आठ संगठनों पर लगा प्रतिबंध

Youth India Times
By -
0

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने भी जारी किए दिशा-निर्देश
आजमगढ़। शासन ने इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) व सहयोगी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने भी इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार, पीएफआई के आठ सहयोगी संगठनों रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रेहाब इंडिया फाउंडेशन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर पर अंकुश लगाए जाएंगे। बताया कि पीएफआई का यदि कोई कार्यालय हो तो अधिसूचना की एक प्रति वहा चस्पा करने के साथ ही पदाधिकारियों को एक प्रति सौंपी जाए। इसे डाक व स्पीड पोस्ट आदि के माध्यम से भी भेजा जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ढोल और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी अधिसूचना की जानकारी देंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)