आजमगढ़: औरंगजेबी दरोगा से सहमा परिवार, पहुंचा एसपी दरबार

Youth India Times
By -
0

सपा नेता की सह पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप
आजमगढ़। ‘मैं औरंगजेबी दरोगा हूं, यही लाठी तुम्हारी........ में डालकर टांग दूंगा। अगर खेत की तरफ दुबारा देखे तो अंजाम बुरा होगा। उक्त आरोप अतरौलिया थानाध्यक्ष पर लगाते हुए अजमेरूल हसन पुत्र याकूब ग्राम भोराजपुर कला थाना अतरौलिया ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। अजमेरूल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि उसके गांव के ही लालमुहम्मद पुत्र इसराईल, परवेज आलम, अबरार पुत्रगण अनवर अली जो दबंग व शातिर भूमाफिया और सपा के नेता हैं। उन लोगों से मेरी व मेरे परिवारजनों से काफी दिनों पुरानी रंजिश चल रही है। उसी रंजिश की वजह से मेरी भूमिधरी पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। इस बावत जब मेरे द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दिया गया तो पुलिस आई मना किया तो वे उस समय मान गये। फिर 25 नवम्बर को शाम को 5 बजे खेत को जोतने लगे। जब हम लोगों द्वारा थानाध्यक्ष को सूचना दिया गया तो थानाध्यक्ष मौके पर आये और उल्टे उन दबंगों के प्रभाव में आकर खेत की मेढ़ तोड़वाकर कब्जा करवा दिये और धमकी दिये कि खेत की तरफ देखें तो अंजाम बुरा होगा। जब हम लोगों द्वारा उक्त जमीन को अपना बताया गया तो थानाध्यक्ष द्वारा मुझे व मेरे परिवार वालों को बुरी तरह मारे पीटे। इतना ही नहीं घर में घुसकर महिलाओं को भी मारापीटा। जाते-जाते थानाध्यक्ष द्वारा यह धमकी दी गयी कि ‘मैं औरंगजेबी दरोगा हूं, यही लाठी तुम्हारी........ में डालकर टांग दूंगा। अजमेरूल हसन ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)