आजमगढ़: उत्तर प्रदेश केसरी अर्जुन यादव को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0

राहुल सांकृत्यायन जन इण्टर कालेज के प्रबंधक डा० मनीष ने दी 51 हजार की प्रोत्साहन राशि
नेशनल कूडो प्रतियोगिता में सफल निशि सिंह व प्रियांशी यादव को 11-11 हजार का ईनाम
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश केशरी का खिताब जीतने वाले जिले के निवासी युवा पहलवान अर्जुन यादव को शहर के लक्षिरामपुर स्थित राहुल सांकृत्यायन जन इण्टर कालेज में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक समाजसेवी डा0 मनीष त्रिपाठी ने युवा पहलवान को सम्मानित करते हुए उन्हें 51 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया। साथ अर्जुन यादव के सम्मान में अपने विद्यालय के रूबी हाउस का नाम बदलकर अर्जुन हाउस रख दिया। 

डा० मनीष ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों को खेल जगत में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। डा0 मनीष त्रिपाठी ने यह निर्णय लिया कि हमारे विद्यालय में यदि स्पोर्टस विभाग की स्थापना होती है तो उसका भी नाम अर्जुन यादव रखा जायेगा। साथ ही आजमगढ़ की निशि सिंह को अक्षय कुमार इण्टरनेशनल कुडो टूर्नामेंट, नेशनल कुडो टूर्नामेंट तथा फेडरेशन कप में सफलता प्राप्त करने पर 11 हजार रूपये तथा नेशनल कूडो टूर्नामेंट में सफलता प्राप्त करने वाली प्रियांशी यादव को भी 11 हजार रूपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चन्द मिश्र, समन्वयक अभिषेक राय, विनीत चतुर्वेदी, प्रेमचन्द्र यादव, श्रीमती वन्दना राय, श्रीमती माधुरी तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)