आजमगढ़: श्रीराम विवाह कार्यक्रम में खिचड़ी एवं विशाल भंडारा धूमधाम से सम्पन्न

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र में शेरपुर कुटी पर आयोजित दो दिवसीय श्रीराम विवाह कार्यक्रम मंगलवार को खिचड़ी कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम में उपस्थित भक्तजन श्रीराम सहित चारों भाइयों एवं जनकनंदिनी माता सीता का दर्शन कर पुण्य के भागी बने।
इस अवसर पर शेरपुर कुटी आश्रम के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामकृष्ण दास जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सीताजी भक्तिस्वरुपा हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पूर्ण ब्रह्म हैं। भक्ति से ही ब्रह्म का मिलन हो सकता है। उन्होंने बताया कि श्री राम शील, सौंदर्य और शक्ति के प्रतीक हैं। शील से अयोध्या, सौंदर्य से जनकपुर और शक्ति से लंका को प्रभु ने जीता। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह सुरेश शुक्ल जी,पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, अनिल कुमार पाण्डेय, रणविजय सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, प्रयागराज के महंत रामजी दास महाराज, काशी के मंगल दास जी, सुभाष दास जी, रघुवंशदास जी राजस्थान, सहित विभिन्न स्थानों के साधु-संत और भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)