आजमगढ़: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने एडीओ पंचायत के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

सरेआम पिस्टल निकालकर जान से मारने की कोशिश करने का लगाया आरोप
मेरे ऊपर लगाये गये आरोप गलत और निराधार-एडीओ पंचायत
आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिला उपाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह द्वारा पहले फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई फिर मौके पर पहुंचकर सरेआम पिस्टल निकालकर गोली मारने की कोशिश की गई। मामूली सी बात पर एडीओ पंचायत में अपनी गुंडई दिखाते हुए मेरे ऊपर पिस्टल तान दी और उसे जान से मारने की कोशिश की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने ज्ञापन में बताया कि घूस लेने के एक मामले में मेरे द्वारा एडीओ पंचायत को समझाने की कोशिश की गई, तभी पहले एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह द्वारा मुझको फोन पर धमकी दी गई, फिर कलेक्ट्रेट स्थित एक दुकान पर पहुंच कर जान से मारने के लिए पिस्टल निकाल लिया और गोली चलाने की कोशिश की गई। मौके पर बैठे कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। एडीओ पंचायत पुनः देख लेने की बात कहते हुए चले गये। पूरी घटना ठीक पुलिस चौकी के बगल में पुलिस के सामने घटित हुई। चौकी इंचार्ज द्वारा एडीओ पंचायत के ऊपर कोई कार्यवाही न करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता हैं। जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने बताया कि घटना को लेकर हमने आजमगढ़ कोतवाली में तहरीर दे दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसलिए हमारी मांग है कि तत्काल ऐसे दबंग एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही हो ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रहे। इस बावत एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप पूरी तरह गलत और निराधार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)