आजमगढ़: आगामी त्यौहारों पर शहर समेत जिले भर में बंद रहेंगे ये सड़क मार्ग

Youth India Times
By -
0

जानिए शहर में कहां तक चल सकेंगे चार व तीन पहिया वाहन
मुख्य चौक पर आने वाले दो पहिया सवारों के लिए तय हुआ पार्किंग स्थल
आजमगढ़। आगामी त्यौहारों (धनतेरस, दीपावली, गोर्वधन पूजा ,छठ पूजा) के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने व यातायात को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये निम्न यातायात निर्देश जारी किए गए हैं। भारी वाहनों के हेतु रुट डायवर्जन/ट्रैफिक एडवाइजरी- यात्री वाहनों को छोड़कर हल्के तथा भारी/ व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे निम्न प्रकार होगाः-
वाराणसी, जौनपुर से आने वाले ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको अयोध्या, अम्बेडकरनगर व गोरखपुर मार्ग जाना है, वह वाहन बेलइसा चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
गाजीपुर से आने वाले भारी वाहन ट्रक, डीसीएम जिसको जनपद अयोध्या, अम्बेकर नगर, गोरखपुर मार्ग पर जाना हो वे वाहन छतवारा चौराहा, हुसैनगज तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से भंवरनाथ चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
गाजीपुर से आने वाली भारी वाहन जिनको वाराणसी, इलाहाबाद, जौनपुर जाना है, वह वाहन छतवारा चौराहा, हुसेनगंज तिराहा, बेलईसा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी। जनपद अयोध्या, अम्बेडकर नगर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी जाना है। वह वाहन भंवरनाथ चौराहा से जुनेदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
गोरखपुर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी जाना है वे वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी।
तीन पहिया /चार पहिया वाहनों के लिये निम्नानुसार प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 23.00 बजे तक नों-इन्ट्री का मार्ग होगा-
पुरानी जेल तिराहा से शंकर तिराहा, चौक चौराहा, पुरानी कोतवाली , तकिया तिराहा, पहाड़पुर तिराहा तक पूर्ण रुप से नो-इन्ट्री मार्ग होगा। पहाड़पुर तिराहा से तकिया तिराहा, पुरानी कोतवाली , चौक चौराहा , शंकर तिराहा ,पुरनी जेल तिराहा तक पूर्ण रुप से नो-इन्ट्री मार्ग होगा। शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु निम्न स्थानों से तीन पहिया / चार पहिया वाहनों का आना-जाना प्रतिबन्धित रहेगा।
मुख्य चौक/मार्केट हेतु यातायात व्यवस्था-
पुरानी जेल तिराहा से शंकर तिराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
शंकर तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
पहाड़पुर तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
पाण्डेयबाजार चौराहा से पुरानी सब्जी मण्डी की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
पुरानी सब्जी मण्डी चौराहा से चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
जामा मस्जिद तिराहा से सब्जी मण्डी की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
कोट चौराहा से तकिया की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
दलालघाट तिराहा से पुरानी कोतवाली की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
कालीनगंज तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
काली चौरा तिराहा से हर्रा की चुंगी की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त के अतिरिक्त शहर मुख्य चौक में खरीदारी करने हेतु दो-पहिया वाहन से आने वाले केख लिये शंकर तिराहा से आगे स्थित वेसली जुनियर कालेज में पार्किग का व्यवस्था की गयी है । जिससे आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके तथा यातयात व्यवस्था का संचालन सुव्यवस्थित ढ़ंग से किया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)