आजमगढ़: आशाओं ने बीसीपीएम को पीटा, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

मानदेय भुगतान का मामला, सीएमओ ने दिया जांच का आदेश
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आशा कार्यकर्ता बीसीपीएम से बकाया भुगतान को लेकर बहस कर रही है। अचानक वो कुर्सी फेंक कर पिटाई कर रही है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने जांच का निर्देश दिया है। ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों का मानदेय व अन्य भुगतान काफी दिनों से बकाया चल रहा है। जिसे लेकर पीएचसी में अक्सर ही आशाओं का जिम्मेदारों से विवाद हो रहा है। बताया जाता है कि बकाया भुगतान के पीछे जिम्मेदारों द्वारा घूस की मांग की जा रही है।
वायरल वीडियो में भी दिख रहा है कि आशा संगिनी मीनू सिंह व कुछ अन्य अपने बकाया भुगतान को लेकर बीसीपीएम कार्यालय में मौजूद हैं। जहां भुगतान को लेकर एक बाबू व बीसीपीएम से कहासुनी हो रही है। इसी दौरान आशा संगिनी ने कुर्सी उठा कर एक कर्मी पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने बीच बचाव कर आशा संगिनी को रोका। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में आजमगढ़ सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में है। प्रकरण की जांच का निर्देश दिया जा चुका है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आशा का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है, इसकी भी जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)