आजमगढ़ : केसरिया ध्वज लगाने के बाद हुआ विवाद, दो पक्ष हुए आमने-सामने

Youth India Times
By -
0

एसडीएम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
आजमगढ़। निजामाबाद कस्बा की 100 वर्ष पुरानी सचल रामलीला समिति द्वारा सोमवार को रामलीला का मंचन किया जा रहा था। इसी के दौरान रामलीला मैदान के पास कुंआ पर केसरिया झंडा लगाने पर विवाद खड़ा हो गया। दो पक्ष आमने सामने हो गए। सूचना पर एसडीएम भारी फोर्स के साथ पहुंच गए।
निजामाबाद कस्बे में 23 सितंबर से रामलीला का मंचन चल रहा है। सोमवार को किष्किंधा पर्वत की लीला थी। रामलीला मैदान स्थित कुंए को किष्किन्धा पर्वत बनाया गया था। सोमवार को शबरी के बेर फल भगवान श्रीराम द्वारा खाने का मंचन करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिवाला घाट से कन्या पाठशाला होते हुए किष्किन्धा पर्वत पहुंची। जहां केसरिया झंडा लगा दिया गया। इस झंडे का दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध कर दिया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग जुट गए और आमने सामने हो गए। सूचना पर एसडीएम रवि कुमार मय फोर्स पहुंच गए। प्रशासनिक अमला दोनों पक्ष को समझाने और शांत कराने की कवायद में जुट गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)