आजमगढ़ : एसएसबी जवानों से भरी बस में लगी आग

Youth India Times
By -
0

Dummy photo
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गुजरते समय मुबारकपुर के पास हुई घटना
बस का शीशा तोड़कर बाहर आए जवान
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर गुजर रही एक बस में रविवार की देर राज मुबारकपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव के पास अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद बस में सवार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बस का शीशा तोड़ा और एक डाग के साथ बाहर निकले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस ने एसएसबी के जवानों को सठियांव ब्लाक मुख्यालय पर ठहराया।
जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल के आठ जवान व एक डाग रविवार को दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते बिहार जा रहे थे। जैसे ही यह बस सशस्त्र सीमा बल के जवानों को लेकर रात लगभग दस बजे केरमा गांव के पास पहुंची थी कि इंजन काफी हीट हो गया। जिसके कारण शार्ट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई। बस में आग पूरी तरह फैल जाय इससे पहले ही सशस्त्र सीमा बल के जवान शीशा तोड़ कर बाहर निकल आए और डाग को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिए। सशस्त्र बल के जवानों ने हादसे के संबंध में प्रशासन को सूचना दिया।सूचना पाकर फौरन पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उनके सामान को सुरक्षित पिकअप की सहायता से सठियांव ब्लाक कार्यालय मे रखवाया और उनके ठहरने का इंतजाम करवाया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सठियांव रामकृष्ण सिंह ने बताया कि रात में ठहरने का प्रबंध करा दिया था। इसके अलावा मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच कर आग बुझाई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)