आजमगढ़: ईनाम का लालच देकर महंगे दाम पर घरेलू सामान बेचकर जनता से धोखाधड़ी करने वाले 15 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीपावली पर्व पर स्क्रैच कार्ड से ईनाम देने की घोषणा कर ग्रामीण इलाकों में घूमकर विभिन्न कंपनियों के घरेलू सामान महंगे दाम पर बेच कर जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले 15 लोगों को रानी की सराय पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मिले इलेक्ट्रॉनिक सामान को जब्त कर लिया। थानाप्रभारी रानी की सराय नन्द कुमार तिवारी को रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के रूदरी मोड़ पर 5- 6 चारपहिया वाहन से आए कुछ लोग घरेलू उपयोग में प्रयुक्त सामान गैंस चुल्हा, होमथियेटर, कुलर, इन्डक्शन चूल्हा आदि फेस्टिवल सीजन में आफर बताते हुए फर्जी तरीके से जनता को महंगे दाम पर बेचकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। सामान बेच रहे लोगों के पास किसी भी प्रकार का वैध कागजात भी नहीं है।
यदि जल्दि किया जाए तो पकड़े जा सकते है। पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंची जहां उक्त वाहन खड़े थे और उसमें दो-दो, तीन-तीन व्यक्ति बैठे थे। सभी लोग जनता को स्क्रैच कूपन दिखा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा सभी को पकड लिया गया। पकड़े गए लोगों में सुनील नायक पुत्र रामप्रसाद व विश्वनाथ सिंह बंजारा पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम बलवन्तपुर चरन सिंह नायक व कोमल सिंह नायक पुत्रगण सीताराम, मनीष कुमार पुत्र खान सिंह उमेश बाबू पुत्र नरेश सिंह राजेश कुमार नायक पुत्र बासुदेव, ग्राम आजादपुर, थाना दिवियापुर विकास सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी रामपुर अड्डा थाना फफूद, मुकेश बाबू पुत्र निरंजन सिंह निवासी दयानगर वीसलपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, रामअवतार पुत्र जवाहर सिंह निवासी मोतीनगर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज, अनिल कुमार उर्फ राजा पुत्र जयप्रकाश सिंह ग्राम मुखरामपुर थाना इकदिल जनपद इटावा, विकाश सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह ग्राम बीरपुर,धनपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह ग्राम हीरा का पुरवा थाना मंगलपुर, मीर सिंह पुत्र बेदपाल सिंह ग्राम नन्दपुर थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात तथा विपिन सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम गौरी अभयपुर थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर बताए गए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 97 गैस चुल्हा, 40 होम थियेटर बड़ा साउंड, 54 होम थियेटर छोटा साउन्ड, 25 इन्डक्शन चुल्हा, 120 टावर फैन, विभिन्न कंपनियों के 284स्क्रैच कूपन कार्ड, 53700 रूपये तथा 6 चारपहिया वाहन पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)