आजमगढ़: चोरी छिपे संचालित किए जा रहे बूचड़खाने का पर्दाफाश

Youth India Times
By -
0

एक कुंटल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस एवं पशु वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद, एक गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के बनकट बाजार में चोरी छिपे संचालित किए जा रहे बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए इस अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक कुंटल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस एवं पशु वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है। इस दौरान बूचड़खाने में मौजूद महिला समेत दो अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मुबारकपुर पुलिस इस मामले में चार लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र आफताब शहर के फराशटोला मोहल्ले का निवासी है और मुबारकपुर क्षेत्र के बनकट गांव में मकान बनाकर सपरिवार रहता है। अपने मकान में वह प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस का कारोबार करता है। किसी सूत्र के माध्यम से इस बात की जानकारी बनकट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय तिवारी को हुई और उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दिए। इस दौरान मौके पर बनकट ग्राम निवासी अल्तमस पुत्र नसरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र अफताब व उसकी पत्नी नूरसबा, शहदाब पुत्र इसरार निवासीगण ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर मकान की चहारदिवारी कूद कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक कुंटल 17 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, वध किए गए मवेशी के खाल और अवशेष के साथ ही वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिए। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)