महिला इंस्पेक्टर वीडियो कॉल पर पति से कर रही थी बात और फिर ...

Youth India Times
By -
0

कानपुर। कानपुर में महिला थाना इंस्पेक्टर ने नींद की दवा का ओवरडोज लेकर जान देने की कोशिश की। आरआई को महिला अफसर के घर भेजा गया तो उनका आठ साल का बेटा टीवी देख रहा था और महिला अफसर बिस्तर पर लेटी थीं। कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर अफसर उन्हें सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है और वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
कानपुर देहात के महिला थाने में रेहाना यासमीन खान इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। एडीजी जोन के मुताबिक सोमवार रात उनकी अपने पति से वीडियो कॉल पर गुजरात बात हो रही थी। फोन रखने के बाद इंस्पेक्टर ने दवा की ओवरडोज ले ली। पति को इस बात का आभास हो गया था कि कुछ गलत होने वाला है। उन्होंने तुरंत एसपी कानपुर देहात सुनीति को फोन कर जानकारी दी तो एसपी ने तत्काल एडीशनल एसपी और आरआई को महिला इंस्पेक्टर के घर जाने के निर्देश दिए। एडीजी ने बताया कि जब वे लोग घर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो रेहाना का आठ साल का बेटा टीवी देख रहा था। उससे पूछने पर पता चला कि मम्मी कमरे में सो रही हैं। अफसर कमरे में गए तो रेहाना बिस्तर पर लेटी थीं। उन्हें उठाने का प्रयास नाकाम रहा। इस पर महिला अफसरों की मदद से उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला के मुताबिक, हैलट में महिला इंस्पेक्टर का पेट साफ कर दिया गया है। उन्हें नली लगाई गई है। उनकी हालत में पहले से सुधार है और पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)