आजमगढ़: बदहाल सड़कों पर होगी दुर्गा पूजा, मनेगा चेहल्लुम पर्व

Youth India Times
By -
0

अधिकारियों व आयोजन कमेटियों के बीच संवाद पर सिमट गई सारी कवायद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला मुख्यालय की सड़कें जिसपर टहला देने से प्रसव पीड़ा झेल रही गर्भवती को शायद अस्पताल तक जाने की जरूरत ही न पड़े और बीच रास्ते से नवजात को गोद में लेकर घर की दहलीज पर पहुची प्रसूता को कुलदीपक के साथ देख मोहल्ले में मिठाई बंटने के साथ ही सोहर गीत की गूंज सुनाई देने लगे। इसीलिए तो जिला प्रशासन नगर क्षेत्र की सड़कों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा कारण कि इन खराब सड़कों से यदि आमजन को इतना लाभ हो सकता है तो इसके मरम्मत की क्या जरूरत है। यहां के लोग भी लगता है पागल हो गए हैं बिना कुछ खर्च किए अस्पताल जाने से राहत मिली तो छोटी मोटी दुर्घनाओं के चलते डाक्टरों की भी तो रोजी रोटी चल पाएगी। यह बात सुबह सबेरे घर से निकलकर सड़क की गायब हो चुकी पटरियों के अवशेष पर छड़ी के सहारे चल रहे बुजुर्ग की बातों ने तो सिर चकरा दिया। उनकी बातों को गौर से सुनने के लिए उनके पास ठिठक गया और उसी समय असंख्य मुर्गों को लादे तेज गति से गुजरे वाहन को आते देख बुजुर्ग ने जिस तरह मेरा हाथ खींच कर सड़क किनारे से दूर किया उस बुजुर्ग में हमें उड़नसिक्ख मिल्खा सिंह का अक्श नजर आने लगा। खैर शहर की सड़कों को उनके हाल पर छोड़िए मंगलवार को नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर शहर कोतवाली परिसर में सभी समुदायों की पीस कमेटी की बैठक में तमाम कवायद शुरू हुई। जिसमें मुख्य रुप से चेहल्लुम व दुर्गा पूजा को लेकर कमेटियों व समितियों के आयोजकों को आमंत्रित किया गया था। शहर कोतवाली में आयोजित बैठक में पधारे मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल व अन्य अधिकारियों ने वहां मौजूद रहे समितियों के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। अधिकारियों द्वारा शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की गाइडलाइन को बताया गया लेकिन जनहित की समस्याओं पर किसी के बोल भी नहीं फूटे।। समितियों द्वारा बिजली की आपूर्ति, बिजली के तारों के जंजाल, जर्जर सड़क, नाली की साफ-सफाई के साथ ही विसर्जन के दौरान पानी की व्यवस्था को लेकर होने वाली समस्याओं को गिनाया तो जरूर लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी लोग अधिकारियों द्वारा दी गई आश्वासन की पोटली समेट कर हमेशा की तरह वापस हो लिए। शांति कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि शहर की सड़कें बदहाल हैं और जगह-जगह गड्ढे हैं। उसी रास्ते से चेहल्लुम या दुर्गा पूजा का जुलूस निकलना है जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल रहेंगे। इसके पहले यदि शहर की बदहाल सड़कें दुरुस्त कर दी जाएं तो स्थिति में सुधार आ सकता है। तार लटके हुए हैं जिससे करंट फैलने की संभावना बनी है। जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है उसे भी हटाया जाना चाहिए तो पीस कमेटी की अगुवाई कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक ने तपाक से बोला कि सभी समस्याओं को नोट कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी समितियों को पुलिस के अलग-अलग नंबरों को दिया गया है। मूर्ति कमेटी के लोगों को बताया गया है कि अध्यक्ष के साथ पांच विलेंटियरों का नंबर दे दिया जाए और 24 घंटे वहां पुलिस की ड्यूटी लगी रहेगी। सड़कों को अवरुद्ध नहीं करना है। जो भी समस्या संशय विवाद की स्थिति होती है इसकी सबसे पहले सूचना पुलिस को दी जानी है। खैर आने वाले त्यौहारों में देखा जाएगा कि जिला प्रशासन नगर के प्रबुद्ध जनों से लिए गए सुझावों पर कितना अमल कर पाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)