आजमगढ़: विश्वकर्मा जयंती मनाने को लेकर बैठक में हुई चर्चा

Youth India Times
By -
0

मोनू विश्वकर्मा को बनाया गया झांकी एवं जुलूस का प्रभारी
आजमगढ़। श्री विश्वकर्मा मंदिर आजमगढ़ बैठक रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये। मंदिर महामंत्री ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर को कन्या संक्रान्ति दिवस के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रत्येक वर्ग के लोग बड़ी धूम धाम से मनाते है। उक्त दिवस को भगवान विश्वकर्मा अवतरित होकर सम्पूर्ण जगत को शिल्प एवं विज्ञान से अवगत कराया इसलिए उन्हें विज्ञान का देवता भी कहा जाता है।
मंदिर के अध्यक्ष रामधन विश्वकर्मा ने लोगों के सहयोग से भगवान विश्वकर्मा की पूजा भव्य रूप से मनाने की योजना है हम आप सभी से अपील करते है कि आप लोग अभी से तैयारी में लग जाइये। अनेक जगहो पर झांकी व जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा को झांकी एवं जुलूस के प्रभारी बनाया गया है। बैठक में नन्द किशोर विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, सुबेदार विश्वकर्मा, संतराम विश्वकर्मा, विरेन्द्र विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, विकेन्दर विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)