आजमगढ़ : ट्रेनी सीओ सौम्या सिंह ने संभाला सीओ सदर का कार्यभार

Youth India Times
By -
0


ट्रेनिंग के बाद जनपद में ही मिली पहली तैनाती
आजमगढ़। जनपद में ट्रेनिंग कर रही पीपीएस अधिकारी सौम्या सिंह को जनपद में ही गुरुवार को पहली तैनाती मिली। मूल रूप से बांदा जिले की निवासी सौम्या सिंह पुत्री पीके सिंह 2017 बैच की पीपीएस हैं। मुरादाबाद में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 11 नवंबर 2021 को जनपद में फील्ड ट्रेनिंग पर आई। सीओ पद पर रहकर काम कर रही थी। 30 अगस्त को मुरादाबाद में उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नई तैनाती जनपद में ही मिली। 1 सितंबर को उन्होंने सीओ सदर का पदभार ग्रहण कर लिया। सौम्या सिंह दो बहन एक भाई में छोटी हैं। पिता रेलवे में यातायात निरीक्षक पद पर तैनात हैं। उनकी बड़ी बहन शिक्षक है भाई अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इसके पूर्व 2015 में वे पीसीएस पद पर चयनित हो आगरा में तैनात थी। इसके बाद 2017 में पीपीएस में चयन हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)