आजमगढ़ : 102 विद्युत चोरों पर दर्जा मुकदमा

Youth India Times
By -
0

प्रवर्तन दल ने 230 लोगों के मकानों दुकानों पर मारा छापा
चोरी से बिजली उपभोग के खिलाफ अभियान चलता रहेगा-राकेश यादव
आजमगढ़। जनपद में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। प्रवर्तन दल के प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए अगस्त में 230 लोगों के मकानों - दुकानों पर छापा मारा गया। चेकिंग के दौरान 102 लोग ऐसे मिले जो कटिया कनेक्शन के जरिए बिजली का प्रयोग कर रहे थे। उनके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर 214 को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पांच लोगों के विद्युत भार में बढ़ोत्तरी की गई। प्रवर्तन दल प्रभारी ने कहा कि चोरी से बिजली उपभोग के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)