आजमगढ़: भारत ही नहीं विश्व के महान नेता थे अटलजी-मोनू विश्वकर्मा

Youth India Times
By -
0


पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर पूरी दुनिया में भारत की अटल मजबूती का दिया संदेश-धर्मवीर चौहान
पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) गोरखपुर क्षेत्र मोनू विश्वकर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पंक्ति ‘मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?’ को गाकर सुनाया।
नगर महामंत्री धर्मवीर चौहान ने कहा कि उन्होंने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर पूरी दुनिया में भारत की अटल मजबूती का संदेश दिया। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में अटल जी के दृढ़ नेतृत्व में भारतीय सेना ने अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया। उनके कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक व संरचनात्मक सुधार किए गए। स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों शहरों को सड़कों से जोड़ा गया, जिसके कारण भारत में आर्थिक विकास को एक नई गति मिली।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा, महेंद्र सिंह, डॉ जे एल राजभर, शेखर लाल श्रीवास्तव, मोनू विश्वकर्मा, संतोष चौहान, राजेन्द्र पंकज मोदनवाल, राजेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राहुल शर्मा, शिवम् चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)