आजमगढ़: नहीं मिला एम्बुलेंस, ठेला पर लादकर ले गए मरीज

Youth India Times
By -
0

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते घायल ने तोड़ा दम
मार्ग दुर्घटना में घायल हुआ था मैकेनिक
आजमगढ़। स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही अस्पताल का औचक निरीक्षण कर बद से बदतर हो चुके स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लाख प्रयास करें, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों पर उनके इस निरीक्षण व कवायद का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसका जीता जागता सबूत आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात को देखने को मिला।

जी ! हां हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामसिंगार मौर्य (40) पुत्र हुबराज मौर्य की फूलपुर स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने डायमो रिपेरिंग की दुकान है। सोमवार शाम साढ़े सात बजे रामसिंगार मौर्य साइकिल से दुकान की तरफ आ रहे थे। इस बीच दुकान के सामने ही कस्बा से तहसील की तरफ जा रही बाइक से टक्कर हो गयी। जिसमे रामसिंगार बुरी तरह घायल हो गए। आस पास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फ़ूलपुर ले गये। जहां डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देख बेहतर ईलाज के लिये अन्य अस्पताल ले जाने को कहा। इस दौरान लोगों ने घायल को ट्रामा सेंटर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की, पर एंबुलेंस नहीं मिला। एम्बुलेन्स न मिलने पर ग्रामीण ठेला पर घायल को लादकर ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। ग्रामीण शव को वापस सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले आए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया। आस पास के कुछ लोंगो ने बाइक सवार को भगा दिया। मृत रामसिंगार की एक पुत्री 15 वर्ष व एक पुत्र 12 वर्ष के हैं। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की रजामंदी पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। एक तरह से देखा जाय तो मौत का मुख्य कारण घायल को समय से एंबुलेंस पाना बताया जा रहा है। फिर स्थानीय प्रसासन जान कर भी अनजान है। इससे पूर्व भी इस इस तरह से स्वास्थ्य कर्मियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)