आजमगढ़: गुजरात में तैयार तिरंगा झंडे की खेप जिले में पहुंची

Youth India Times
By -
0

घर-घर तिरंगा अभियान में जुटा जिला प्रशासन
अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्ट्रप्रेम दर्शाएं-डीपीआरओ
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए घर-घर तिरंगा अभियान की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से जुट गया है। इसके लिए गुजरात प्रांत में बनकर तैयार हुए तिरंगा झंडे की खेप मंगलवार की शाम जनपद में पहुंच गई। गुजरात प्रांत से लाए गए तिरंगे को विकास भवन के भंडार कक्ष में रखा गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर झंडे का परिवहन करने वाले ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अभी 173000 झंडे की खेप आई है, 11 अगस्त तक 200000 झंडे और आने वाले हैं जो समय अनुसार अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे। झंडे की खेप को जिला पंचायत राज अधिकारी अजय श्रीवास्तव की देखरेख में रखा गया है जिसे जनपद के सभी 22 विकास खंड क्षेत्र, आजमगढ़ एवं मुबारकपुर नगर पालिका तथा समस्त नगर पंचायतों में वितरित किया जाना है। इस संबंध में डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में चार लाख से अधिक लोगों के घरों पर फहराने की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। तिरंगा ध्वज वितरण के संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि जनपद को तीन लाख 73 हजार झंडे आवंटित किए गए हैं। हमारी कोशिश होगी कि जनपद के प्रत्येक घरों पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति के प्रतीक इस तिरंगे को सुशोभित करने का शुभ अवसर जनपदवासी देंगे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हम पूरे जनपदवासियों से अपील करते हैं कि राष्ट्रप्रेम के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है कि अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्ट्रप्रेम दर्शाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)