आजमगढ़: फिर हुआ तिरंगे का अपमान

Youth India Times
By -
0

ब्लाक स्तरीय अधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज का उल्टा फहराया
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। एक तरफ पूरा राष्ट्र जहां स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है और जगह-जगह लोग तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर रहे हैं। वहीं जनपद के अजमतगढ़ ब्लाक में तैनात एक अधिकारी द्वारा राष्ट्रध्वज के अनादर का कृत्य लोगों में सुर्खियां बटोर रहा है।
शासन और प्रशासन के निर्देश पर लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में गुरुवार को अजमतगढ़ ब्लाक परिसर में भी इसकी तैयारी जोर-शोर से हुई और ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा के पूर्व हाथों में लिए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो सेशन का भी दौर चला। इसी दौरान वहां एडीओ एग्रीकल्चर पद पर तैनात एक अधिकारी द्वारा राष्ट्रध्वज को उल्टे फहराने का दृश्य किसी के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। देखते ही देखते यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो जिले में चर्चा का विषय बन गया। बताते हैं कि अजमतगढ़ ब्लाक में एडीओ एग्रीकल्चर पद पर तैनात प्रदीप कुमार अपने सहकर्मियों के साथ ब्लाक मुख्यालय निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार हुए। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में लिए गए झंडे पर ध्यान नहीं दिया, जो उल्टा लगाया गया था। फोटो सेशन के दौरान भी इस कृत्य पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन जब जैसे ही यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में चर्चा का विषय बन गया। ब्लाक स्तरीय अधिकारी के इस कृत्य पर लोग तरह-तरह की चर्चा में मशगूल रहे। क्षेत्रवासियों में यह बात जोरों पर रही कि जिस व्यक्ति को सही तरीके से ध्वज फहराने का तरीका नहीं मालूम वह किसी की मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को कैसे जागृत कर सकता है। खैर भगवान उस व्यक्ति का भला करें, जिसके पास ज्ञान की पूरी कमी दिखती नजर आई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)