आजमगढ़: बोलेरो पर गिरा कंटेनर, एक की मौत, 9 गंभीर

Youth India Times
By -
0

शरीफ दरगाह पर दर्शन करने जाते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट-शिवशंकर
आजमगढ़। आजमगढ़-अंबेडकरनगर सीमा पर स्थित लहटोरवा पुलिस चौकी अंबेडकरनगर के पास किछौछा शरीफ दरगाह पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पर अनियंत्रित कंटेनर पलट गया। कंटेनर की चपेट में आने से उसमें सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बलुवा गांव से 10 लोग एक बोलेरो गाड़ी से किछौछा दरगाह शरीफ पर दर्शन करने जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी एनएच 233 पर लहटोरवा पुलिस चौकी के समीप पहुंची, फैजाबाद की तरफ से आ रही अनियंत्रित डिसीएम कंटेनर ट्रक बोलेरो पर पलट गयी। कंटेनर की चपेट में आने से बोलेरो में सवार दसों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बसखारी थानाध्यक्ष अवनीश मिश्रा मौके पर पहंुच गये और तत्काल बचाव कार्य में जुट गए। थानाध्यक्ष द्वारा अपनी सरकारी गाड़ी से घायलों को अतरौलिया स्थित राजा जयलाल सिंह 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने असगर पुत्र इसरार (36) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंजुम पुत्र शहनाज, जीशान पुत्र इसरार, बेबी खान पुत्र अरशद, अफसरी बेगम पुत्री इसरार, अनस पुत्र अरशद, अमन पुत्र अरशद, सिफा पुत्री अरशद, शादिया पत्नी असगर, ड्राइवर अशरफ उर्फ पप्पू पुत्र वाहिद अहमद हैं। ये सभी लोग बड़ागांव थाना बलुआ जनपद चंदौली के निवासी हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)