आजमगढ़: सर्पदंश से युवा किसान की मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय युवा किसान की शनिवार की सुबह कृषि कार्य करते समय सर्पदंश से मौत हो गई।
रसूलपुर निवासी बलिराम (40) पुत्र स्वरूप राम शनिवार को धान की रोपाई के दौरान सुबह करीब दस बजे खेत मे मेड़बंदी का काम रहे थे। इस दौरान मेंड़ में छिपे सर्प ने उनके हाथ मे डंस लिया। कुछ देर बाद हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उन्हें खरिहानी बाजार सर्पदंश चिकित्सक के यहां ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव लेकर लोग वापस घर लौटे तो स्वजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी उर्मिला का रो -रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई में छोटे तथा उनके एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मेंहनगर प्रेमचंद मौर्य ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश की पुष्टि होने पर दैवीय आपदा प्रबंधन अनुग्रह सहायता कोष से चार लाख रुपये मृतक के पत्नी को सहायता प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)