आजमगढ़: विद्युत स्पर्शाघात से युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

टुल्लू पंप में आई खराबी को सही करते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट-मोहम्मद तारिक
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार दोपहर टुल्लू पंप में आई खराबी दूर करने के लिए पानी भरे गड्ढे में उतरे 20 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सरायमीर क्षेत्र के हसनपुर ग्राम निवासी रतन प्रजापति परिवार की आजीविका चलाने के लिए खाड़ी देश सऊदी अरब रहते हैं। परिवार में उनकी चार संतानों में सबसे बड़ा पुत्र 20 वर्षीय प्रकाश प्रजापति बुधवार की दोपहर पड़ोसी के खराब पड़े टुल्लू पंप की मरम्मत करने गया था। बताते हैं कि गड्ढे में लगे टुल्लू पंप को ठीक करने के लिए वह जैसे ही नीचे उतरा, गड्ढे में भरे पानी में प्रवाहित करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को काफी देर बाद हुई। किसी तरह शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)