आजमगढ़: सोए रहे परिजन घर को खंगाले चोर

Youth India Times
By -
0

60 हजार नकदी व जेवर समेत 3 लाख की संपत्ति समेटे चोर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ। अतरौलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित मुस्लिम बस्ती में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना लिया। घर में घुसे चोर ६० हजार रुपए व जेवर समेत लगभग तीन लाख की संपत्ति समेट ले जाने में सफल रहे। ताज्जुब यह कि इस बात की भनक घर में सो रहे परिजनों को नहीं लग सकी। अतरौलिया कस्बा निवासी अहमद अली उर्फ मद्दी पुत्र दीन मोहम्मद के परिजन मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सोने चले गए। विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण घर का मुख्य दरवाजा खुला छोड़ परिवार के कुछ सदस्य मकान की छत पर तो कुछ लोग कमरे में सो रहे थे। रात में मकान का मुख्य दरवाजा खुला देख चोर अंदर घुस गए और इसकी भनक परिवार के लोगों को नहीं लग सकी। परिजनों के अनुसार चोरो ने लगभग 60 हजार नकदी, एक हार, एक मंगलसूत्र, मांगटीका, कान का झाला, तीन अंगूठी, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार, व अन्य सामान, सहित लगभग 3 लाख रुपये कीमत के सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह तब हुई जब गृहस्वामी की पत्नी रोशन जहां उठकर कमरे में गई। उसने देखा कि कमरे में रखे दो बक्से खुले हुए हैं सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद लोगों को घर में हुई चोरी की बात पता चली। इसकी सूचना पुलिस की 112 नंबर पर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। पीड़ित परिवार के अनुसार बेटे और बेटी की शादी के लिए लोग तैयारी कर रहे थे। एक एक समान खरीद के रख रहे थे। उनकी तैयारी पर चोरों ने पानी फेर दिया। पुलिस घटनास्थल के अगल-बगल लगे सीसी कैमरों की फुटेज जांच कर चोरों की पहचान करने में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)