आजमगढ़: फूलपुर कस्बे में चोरों की दस्तक, आधा दर्जन लोग बने निशाना

Youth India Times
By -
0

सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कस्बे में गुरुवार की रात चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। आधा दर्जन स्थानों पर दस्तक देने पहुंचे चोर मंदिर, मिष्ठान दुकान व घरों में घुस कर लोगों को अपना निशाना बनाया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।
फूलपुर कस्बे के देहात इलाके तथा रेल पटरी के किनारे बसे लोगों के यहां गुरुवार की रात धमके चोरों ने विनोद सोनकर पुत्र कुमार के घर से विनोद की चारपाई के सिरहाने रखे मोबाइल फोन तथा कल्लू बिंद के घर से चार्ज के लिए लगाए गए मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया। इसी तरह गुड्डू सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह के घर की चहारदीवारी लांघकर और पंकज शुक्ला के घर से मोबाइल फोन उठा ले गए। इन सभी के आवास रेलवे पटरी के किनारे बने हैं। इतना ही नहीं बाजार में शंकर जी त्रिमुहानी के समीप बिहारी मिष्ठान भंडार में घुसे चोर मिठाइयों को समेटने के बाद कैशबॉक्स में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिए। रात में चोरों ने शंकर जी मंदिर पर भी धावा बोला और दानपेटी तोड़कर उसमें रखी नकदी समेट ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित लोगों को शुक्रवार की सुबह हुई। एक ही रात चोरी की कई घटनाओं की जानकारी के बाद कस्बे के लोग पुलिस चौकसी पर सवाल खड़े करने लगे। सूचना पाकर फूलपुर कोतवाल मय फोर्स घटनास्थलों का निरीक्षण कर मातहतों को चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया। पुलिस मिष्ठान भंडार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरों के बारे में पता लगा रही है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। फूलपुर कोतवाल ने इस घटना में नशेड़ियों के शामिल होने की बात कही है। वहीं इस मामले में चर्चा है कि कुछ युवक सरायमीर कस्बे में चोरी के मोबाइल फोन का लाक तुड़वाने मैकेनिक के यहां पहुंचे थे। मैकेनिक ने एक मोबाइल का लाक खोलते समय स्क्रीन पर लगी फोटो के आधार पर फोन मालिक की पहचान कर उसे जानकारी दी। लोग जबतक मैकेनिक के यहां पहुंचे चोर जा चुके थे। क्षेत्र में यह भी चर्चा जोरों पर है कि फूलपुर पुलिस को इस मामले में कामयाबी हासिल हो चुकी है लेकिन मामले को अभी उजागर नहीं किया जा रहा है ताकि और घटनाओं से पर्दा उठाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)