तबादलों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला

Youth India Times
By -
0

गलत तरीके से किए गए 48 डॉक्टरों के तबादले रद्द
लखनऊ। यूपी के स्वास्थ्य विभाग में गलत तरीके से किए गए तबादलों को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। डॉक्टरों के तबादले रोकने को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गलत तरीक से किए गए 48 डॉक्टरों के तबादले को रद्द कर दिया। बतादें कि लेवल वन के 313 डॉक्टरों के तबादले गलत तरीके से कर दिए गए थे। उनका नाम गलत सूची में डाल दिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग में नियम विरुद्ध हुए तबादलों के मामले में महानिदेशालय से लेकर शासन स्तर तक अफसर एक्शन मोड में हैं। लेवल-एक के 313 चिकित्साधिकारियों की तबादला सूची में नीति विरुद्ध जाकर लेवल-2, लेवल-3 व अन्य संवर्ग के जिन 48 चिकित्सकों का तबादला आदेश जारी किया था। हवाला दिया गया है कि त्रुटिवश इन संवर्गों के चिकित्सकों का नाम शामिल हो गया था। इसी के साथ तबादला प्रकरण में कई कर्मचारियों को निलंबित करने और विभागीय कार्यवाही के आदेश भी जारी हुए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा इन चिकित्सकों का तबादला आदेश निरस्त करने का जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया था उसे शासन ने अनुमोदित कर दिया है। निर्देश दिया गया है कि त्रुटि निवारण के संबंध में लिए गए निर्णय का पालन तत्काल सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि 48 चिकित्सकों के तबादला आदेश को निरस्त करने के लिए महानिदेशालय ने बीती 16 जुलाई को त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण का जिक्र करते हुए निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा था। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर स्थानांतरण से संबंधित पत्रावली को व्यवहार में लाने वाले कर्मचारियों को निलंबित करने और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने को कहा है। स्पष्ट लिखा है कि महानिदेशालय स्तर पर स्थानांतरण से संबंधित पत्रावली चलाने वाले कर्मचारियों को भी निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया है। महानिदेशक को निर्देश दिया गया है कि इन कर्मचारियों को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही से शासन को को तत्काल अवगत कराएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)