तबादला मामले में कार्रवाई शुरू, 14 कर्मचारी निलंबित

Youth India Times
By -
0

पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक भी जांच के घेरे में, कमेटी गठित

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के तबादले के खेल में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेदब्रत सिंह, पूर्व संयुक्त निदेशक (कार्मिक) सहित पांच चिकित्साधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। इस बीच, तबादले की प्रक्रिया में शामिल 14 लिपिक स्तर के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक और निदेशक प्रशासन को इसका आदेश दिया था। तबादलों में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद शनिवार को 48 तबादले निरस्त कर दिए गए। इसके जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। वहीं, विभाग के सचिव रविंद्र ने निदेशक पैरामेडिकल डॉ. निरुपमा दीक्षित से नीति के खिलाफ तबादलों पर सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है।
किसके खिलाफ क्या आरोप... जांच शुरू- पूर्व महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह - लेवल 1 के चिकित्साधिकारियों, फार्मासिस्ट संवर्ग, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य संवर्ग के कर्मियों के तबादले में निजी अनुरोध एवं स्थानांतरण नीति के उल्लंघन का आरोप। चिकित्सा अनुभाग सात के सचिव प्रांजल यादव जांच करेंगे।
पूर्व अपर निदेशक (कार्मिक) डॉ. अनुराग भार्गव रू लेवल-1 के चिकित्साधिकारियों के तबादले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, लेकिन दायित्व निर्वहन में लापरवाही का आरोप। इनके खिलाफ जांच सिविल अस्पताल, लखनऊ के निदेशक करेंगे। समिति के सदस्य रहे तीनों संयुक्त निदेशक (कॉर्मिक) डॉ. राजकुमार, डॉ. सुधीर यादव, डॉ. बीकेएस चौहान के खिलाफ जांच बस्ती मंडल के अपर निदेशक करेंगे।
निलंबित दो संयुक्त निदेशक के खिलाफ भी जांच- इस मामले में दोनों संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. अरविंद कुमार वर्मा व अनिल कुमार वर्मा को निलंबित किया जा चुका है। इनके खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. राकेश कुमार गुप्ता को फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग के निजी अनुरोध पर किए गए तबादले में नीति का पालन नहीं करने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)