आजमगढ़: एसपी ने पुलिसकर्मियों को परोसा भोजन

Youth India Times
By -
0

मातहतों के उत्साहवर्धन हेतु कांस्टेबल से लेकर हायर रैंक के अधिकारियों ने साथ किया भोजन
डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने 70 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
आजमगढ़। पुलिस लाइन में 16 जुलाई की शाम बड़ा खाने का आयोजन किया गया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं लोकसभा-69 उपनिवार्चन-2022 के अवसर पर पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए आजमगढ़ जैसे अत्यंत संवेदनशील जनपद में उक्त महत्वपूर्ण चुनावों को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने में दिये गये अमूल्य योगदान के तहत अधिकारी/कर्मचारी गण को प्रोत्साहन एवं भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए डीआईजी अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 70 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बड़ा खाने में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को भोजन परोसा गया। इस दौरान करीब 750 पुलिसकर्मियों ने भोजन किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा खुद मातहतों को भोजन परोसा गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परम्परा के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 24 घंटे की पुलिस द्वारा की गयी मेहनत की बदौलत ही जिले में शांति कायम रहती है। पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करने के आज पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहतों के साथ बड़ा खाने में भाग लिया। उन्होंने बताया कि विगत दिनों बीते विस और लोस चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)