आजमगढ़: एसपी ने कुंटू सिंह गैंग के 3 सहयोगी सहित 12 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरूवार को बताया कि माफिया मुख्तार, कुंटू सिंह गैंग सहित 12 अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी व शाहजमा उर्फ नय्यर के भाई अभियुक्त अशरफ जमा खां के विरूद्ध थाना प्रभारी बरदह के रिपोर्ट के आधार पर हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बरदह पर कुल 07 मुकदमें पंजीकृत है, पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। वही थाना प्रभारी जीयनपुर के आख्या के आधार पर माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के 03 अपराधियों के सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।

1-अभियुक्त सूर्य प्रकाश उर्फ घल्लर पुत्र लक्षिराम, निवासी आरिफपुर, थाना- जीयनपुर आजमगढ़’ विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 06 मुकदमें पंजीकृत है, पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त द्वारा हत्या, रंगदारी, व मारपीट लूट जैसी घटना कारित किया गया है।

2- अभियुक्त मुन्ना सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना- जीयनपुर आजमगढ़’ विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है, पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त द्वारा हत्या व मारपीट जैसी घटना कारित किया गया है।

3- अभियुक्त शिवकुमार यादव पुत्र देवपति निवासी खतीबपुर, थाना- जीयनपुर आजमगढ़’ विरूद्ध कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है, पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त द्वारा हत्या, रंगदारी, व मारपीट लूट जैसी घटना कारित किया गया है। पूर्व में अभियुक्त के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है।

वहीं प्रभारी बरदह के आख्या के आधार पर और 08 अपराधियों की सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।

1- अभियुक्त सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय निवासी नीबी बुजुर्ग, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (लूट, हत्या)’ विरूद्ध थाना मुबारकपुर पर कुल 17 मुकदमें पंजीकृत है।

2- अभियुक्त चन्दन राय पुत्र गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय निवासी अमौड़ा, थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ (हत्या)’ विरूद्ध थाना गम्भीरपुर पर कुल 08 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के पिता गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय एक आपराधिक एवं हत्यारा किस्म का व्यक्ति था, अभियुक्त को हत्या के मुकदमें में आजीवन कारावास की सजा हुई है।

3- अभियुक्त संत विजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी आराजी अमानी थाना महराजगंज आजमगढ़ (हत्या)’ के विरूद्ध थाना महराजगंज पर कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा स्वयं की पत्नी अंतिमा की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

4- अभियुक्त ब्रम्हानन्द यादव उर्फ नंगा यादव पुत्र लाल जी यादव निवासी ठुठवा मुस्ताफाबाद थाना मेंहनगर आजमगढ़ (लूट)’ के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है।

5- अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी गंजोर थाना मेंहनगर आजमगढ़ (हत्या)’ के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट, गाली गलौज व हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया।

6-अभियुक्त आमिर पुत्र फसी मोहम्मद निवासी शाहपुर नेवादा, थाना- जीयनपुर आजमगढ़ (हत्या)’ के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है।

7- अभियुक्त रतिलाल पुत्र सतिराम राजभर निवासी इसहाकपुर, थाना- बरदह आजमगढ़ (आपराधिक)’ के विरूद्ध थाना बरदह पर कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है।

8 अभियुक्त बृजेश पुत्र सुक्कू निवासी हरैया थाना जीयनपुर आजमगढ़ (दुराचार)’ के विरूद्ध थाना जीयनपुर पंजीकृत है। उसने 20 वर्षीय एक लड़की के साथ चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया गया और लड़की के उलाहना लेकर जाने पर वादिनी के पिता व चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)