आजमगढ़: पैरामिलिट्री फोर्स संभालेगी बूथों की कमान

Youth India Times
By -
0

चुनाव में 70 कंपनी अर्धसैनिक बल व तीन कंपनी पीएसी के जवान होंगे तैनात
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला प्रशासन ने सदर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को होने वाले उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को जिला मुख्यालय के तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। यह सभी पार्टियां देर शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। सदर लोकसभा सीट के अंतर्गत जनपद के पांच विधानसभा क्षेत्र जिनमें सदर, सगड़ी, गोपालपुर, मुबारकपुर तथा मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद को पैरामिलिट्री फोर्स की 70 कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही तीन कंपनी पीएसी के जवान भी उपलब्ध हैं। मतदान केंद्रों पर बनाए गए बूथों पर सुरक्षा की कमान अर्धसैनिक बलों के जवानों के जिम्मे होगी। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को कुल 25 सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही जनपद में 300 स्थानों पर चेकिंग के लिए बैरियर लगाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि मतदान प्रक्रिया में जनपद के 17 थाना क्षेत्र प्रभावित होंगे। इन सभी जगहों पर नागरिक पुलिस के साथ ही होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान भी तैनात किए गए हैं। एसपी ने बताया कि जनपद की सीमा पर बैरियर लगाए गए हैं। जहां चेकिंग के बाद ही लोगों के आवागमन की अनुमति दी जाएगी। बुधवार की शाम तक सदर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि के अनुसार गुरुवार की सुबह मतदान प्रक्रिया आरंभ होगी जो शाम ढलने तक जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)