आजमगढ़: ..नहीं तो तुम्हारी घरवाली को उठा लायेंगे थाने

Youth India Times
By -
0

सिपाही द्वारा पीड़ित को फोन पर धमकाने का आडियो वायरल
दो भाईयों की आपसी सम्पत्ति बंटवारा का मामला
आजमगढ़। यह घटनाक्रम तू-तू डाल-डाल, मैं पात-पात की कहावत को चरितार्थ कर रहा हैं। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जहां अपनी न्यायप्रिय कार्यशैली से पुलिस महकमें एक अलग पहचान बनाये हुए हैं वहीं उनके महकमे के कुछ लोग अपनी कार्यशैली से पुलिस विभाग के एक अलग चेहरे को समाज के सामने पेश कर रहे हैं। मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र का हैं। जहां दो भाईयों के बीच सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मामले में एक भाई द्वारा यह आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उसके भाई से मिलीभगत करके मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है और सुलह समझौते करवाने के पैसे की डिमाण्ड करते हुए थाने पर बुलाने की धमकी दी जा रही है अन्यथा की स्थिति में रात में घर पर छापा मारकर पत्नी को थाने उठा ले जाने की बात कही जा रही है। वायरल आडियो में यह बात बार-बार दोहराई गई है कि नहीं आये तो तुम्हारी घरवाली को रात में थाने उठा ले आयेंगे। मामले में पीड़ित कृपाल पुत्र श्यामबदाम ग्राम करीमपुर पोस्ट तोवा, थाना-निजामाबाद जिला आजमगढ़ ने मामले में थाने पर न्याय न मिलता देख पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को शिकायती पत्र न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई पैतृक सम्पत्ति में उसके हिस्से का सुसंगत बंटवारा नहीं कर रहा है।
इस बावत निजामाबाद थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे सामने नहीं आया है। अगर आता है मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)