आज़मगढ़ : आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है गिरीश का व्यक्तित्व

Youth India Times
By -
0

12 वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्वक लोगों ने किया नमन
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। तपिश भरे इस मौसम में 48 के करीब पहुंच चुके तापमान को दरकिनार कर जो भीड़ रविवार को नगर के कुर्मीटोला स्थित दिवंगत गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के दरवाजे पर दिखी वह उनकी लोकप्रियता को बयां कर रही थी। क्या हिंदू क्या मुसलमान और क्या राजनीतिक दलों की रहनुमाई करने वाले लोग, बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक यहां तक कि व्यापारी, वकील, शिक्षक, अधिवक्ता जैसे बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अपने लोकप्रिय नेता एवं नगरपालिका अध्यक्ष की सीट पर दो बार जनता द्वारा नियुक्त किए गए दिवंगत गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की 12 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए। यह नजारा लोगों को एक बात की सीख दे रहा था कि कर्म अच्छे होंगे तो लोग सदियों तक आपको याद रखेंगे।



रविवार की शाम नगर के कुर्मीटोला स्थित नगर पालिका के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की 12 वीं पुण्यतिथि भाव पूर्ण तरीके से मनाई गई। जनता से खचाखच भरे मैदान में एक तरफ दिवंगत गिरीश चंद श्रीवास्तव के चित्र पर लोग श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर सुदूर क्षेत्रों से आए लोग भी माइक पर अपने दिवंगत नेता की कार्यशैली का बयां करते हुए उन्हें नमन कर रहे थे। पुष्पांजलि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्व० गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किए गए लोकप्रिय कार्यों की जो दास्तां वहां लगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई गई, वहां मौजूद लोगों की आंखों में बरबस अपने नेता के प्रति श्रद्धा के आंसू छलक पड़े। कार्यक्रम में आने वाले लोगों की ओर दिवंगत गिरीश चंद श्रीवास्तव के पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव उर्फ हनी एवं उनके छोटे भ्राता राकेश श्रीवास्तव की निगाहें लगी हुई थीं। वहीं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष एवं स्व० गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की धर्मपत्नी शीला श्रीवास्तव अपने दिवंगत पति के चित्र पर श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों को अपलक निकाल रही थीं। भीषण गर्मी के बीच वहां जो भीड़ उमड़ी थी यह है साबित कर रहा था कि आज भी स्व० गिरीश चंद श्रीवास्तव लोगों के जेहन में जिंदा हैं। मंच का संचालन कर रहे युवा पत्रकार संजय कुमार पांडेय भी माइक के माध्यम से लोगों को याद कर रहे थे। वहीं श्रद्धांजलि सभा में आए तमाम वक्ताओं ने स्व० गिरीश चंद श्रीवास्तव के जीवन वृत्त एवं उनकी राजनीतिक यात्रा के बारे में तमाम जानकारियां लोगों के समक्ष प्रस्तुत की। इस मौके पर नगर के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)