निरहुआ ने अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप

Youth India Times
By -
0

उपचुनाव को लेकर धर्मेंद्र यादव के लिए कही यह बात, की तारीफ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर से दो प्रमुख सीटों पर समाजवादी पार्टी को हराकर कब्जा कर लिया। सपा के गढ़ आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के धर्मेंद्र यादव को 8,679 मतों से हराया। आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी प्रमुख के इस्तीफे के कारण हुआ था, जो इस साल के शुरू में हुए चुनाव में विधानसभा के लिए चुने गए थे। जीत के बाद, निरहुआ ने ट्वीट कर कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए जा रहे हैं और आजमगढ़ की अच्छी सेवा करेंगे। वहीं एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सपा की हार का कारण सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ही बताया है।
निरहुआ ने दावा करते हुए कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की हार का कारण हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश धर्मेंद्र यादव को हराना चाहते थे इसलिए उन्हें बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़वाया। निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव किसी भी तरह धर्मेंद्र यादव को अपने से ऊपर उठने देना नहीं चाहते और इसी कारण अखिलेश आजमगढ़ चुनाव के लिए नहीं आए। अगर वो धर्मेंद्र यादव को जिताना चाहते तो खुद भी आजमगढ़ आते। निरहुआ का कहना है कि अखिलेश, धर्मेंद्र को जानते हैं और उन्हें पता है कि धर्मेंद्र यादव अच्छे वक्ता हैं जिस कारण वो अखिलेश से आगे निकल सकते थे। इसलिए पहले ही अखिलेश ने योजना बनाई और इन्हें भी किनारे कर दिया। निरहुआ का दावा है कि अखिलेश इस सीट से धर्मेंद्र को हराना चाहते थे इसलिए अपनी पत्नी डिंपल यादव की जगह उन्होंने धर्मेंद्र को आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा। साथ ही निरहुआ ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि आजमगढ़ अब परिवारवाद से मुक्त हो गया है। अब बीजेपी की डबल इंजन सरकार की हर योजना का सीधा फायदा पूरे आजमगढ़ के लोगों को मिलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)