आजमगढ़: मकानों की छतों पर दौड़ी ड्रोन की नजर

Youth India Times
By -
0

भवन स्वामियों को छतों पर रखे ईंट के टुकड़ों को तत्काल हटाए जाने का निर्देश
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सरायमीर नगरपंचायत क्षेत्र में प्रशासन ने गुरुवार को ड्रोन की मदद से कस्बे में स्थित मकानों की छतों पर नजर दौड़ाई। इस दौरान छतों पर दिखे ईंट के टुकड़ों को तत्काल हटाए जाने का निर्देश भवन स्वामियों को दिया गया। इस दौरान चिन्हित किए गए कई मकानों की छत पर पड़े ईट के टुकड़ों को हटाने के लिए नगर पंचायत के वाहन भी उपलब्ध कराए गए थे। कर्मचारियों ने छतों पर चढ़कर ईट के टुकड़ों को हटाने के साथ ही गलियों में पड़े हुए पुराने मकानों के मलबे को भी तत्काल हटाए जाने का फरमान जारी किया गया।
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में पैग़म्बर -ए-इस्लाम पर भाजपा के प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में हुए प्रदर्शन को हिंसात्मक रूप धारण कर लेने के कारण सरकार इसबार पहले से ही एलर्ट मोड में है। जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह चुस्त दिखाई पड़ रहा है। इसके लिए जिले की घनी आबादी वाले इलाकों को चिन्हित कर वहां मकानों की छतों पर रखे ईंट-पत्थर पर नजर डालने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम निजामाबाद के नेतृत्व में अभियान चलाकर लगभग पच्चीस मकानों की छतों पर भवन निर्माण कार्य से बची ईंटों को तत्काल हटाने के लिए भवन मालिकों को आदेश दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरायमीर ने कहा कि यदि दुबारा कैमरे की नजर में आया कि ईंटों को नहीं हटाया गया है तो ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)