आजमगढ़: विद्युत चेकिंग अभियान में 15 उपभोक्ताओं की बिजली कटी

Youth India Times
By -
0

बिजली चोरी करते मिले 30 लोगो की केबिल की गई नष्ट
रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे मार्निंग रेड के साथ ही कटिया हटाओ कटिया जलाओ अभियान के तहत गुरुवार को मेंहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहुनी में जबरदस्त विद्युत चेकिंग की गई। इस दौरान 15 उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति भंग की गई। वहीं चोरी से बिजली का उपयोग करते मिले 30 लोगों की केबिल उतारकर उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव ,अवर अभियंता रवि कुमार राव सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा। इस बाबत उपखंड अधिकारी ने बताया कि एमडी पूर्वांचल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में गुरुवार को ग्रामसभा गहुनी में चले चेकिंग अभियान के दौरान पन्द्रह बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन के अलावा तीस ऐसे लोग पाए गए जो बिना कनेक्शन के बिजली चोरी में संलिप्त रहे। ऐसे लोगों के साथ बिना कार्यवाही के उनकी बिजली केबिल नष्ट कर लोगों को हिदायत दी गई कि कनेक्शन करा लें। अन्यथा बगैर कनेक्शन के बिजली चोरी करते पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में विद्युत विभाग के संदीप सिंह, विजय बहादुर, संदेश प्रजापति, इंद्रजीत, शुभम पांडेय, सर्वेश पाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)