आजमगढ़ : सालगिरह का जश्न मना रहे लोगों को पिकअप ने रौंदा, तीन की मौत, चार जख्मी

Youth India Times
By -
0

मृतकों में रिश्तेदार पिता-पुत्र भी शामिल

तहबरपुर क्षेत्र के ईसरपार खास गांव में हुआ हादसा

रिपोर्ट-राम सिंह यादव

आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के ईशरपार खास गांव में सोमवार की शादी की सालगिरह मना रहे लोगों को बेकाबू हुए पिकअप वाहन ने रौंद डाला। दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित वाहन नजदीक स्थित पेड़ से टकराकर रुक गया।  घटना उस वक्त हुई जब गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर लोग शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

तहबरपुर क्षेत्र के ईश्वरपार खास गांव निवासी रामसमुझ का पुत्र पिंटू इस समय हैदराबाद में है। सोमवार की शाम  पिंटू के शादी की पहली सालगिरह थी। ससुराल में रह रही पिंटू की पत्नी के आग्रह पर परिवार के लोग पहली सालगिरह मना रहे थे। सालगिरह  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोठरा गांव निवासी रिश्तेदार 55 वर्षीय हरिराम व उनके पुत्र 23 वर्षीय अंगद भी आए हुए थे। रात करीब 11 बजे डीजे की धुन पर युवा डांस कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पड़ोसी गांव के युवक ने आयोजन स्थल के पास में खड़े पिकअप वाहन को  स्टार्ट कर दिया। अनियंत्रित पिकअप डांस कर रहे लोगों को रौंदते हुए नजदीक स्थित नीम के पेड़ से टकरा गई। पिकअप की चपेट में आने से गृहस्वामी रामसमुझ (55) व उसके रिश्तेदार हरिराम (48), हरिराम के पुत्र अंगद (22) की मौत हो गई। इस हादसे में अर्जुन (14) पुत्र शंकर, भूमि (8) पुत्री संजय, वंदना (15) पुत्री अच्छेलाल तथा चांदनी (16) घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।। गांव वालों की मदद से मौके पर सरकारी एंबुलेंस बुलाकर सभी को आनन-फानन उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सक ने पिता-पुत्र समेत तीन को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस घटना से सालगिरह की जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है। वहीं ईश्वरपार खास गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)