69 डिप्टी एसपी के हुए तबादले, देखें लिस्ट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। कानपुर मे हुई हिंसा के बाद से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, इसको लेकर शासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 69 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर किए है. कल ही योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किये थे. आज पुलिस महकमे में 69 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर से शासन की मंशा साफ है कि उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई गुंजाइस बरदास्त नही है.
शासन ने फेरबदल करते हुए अनिल कुमार सचान को पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम थाना कानपुर में नियुक्त किया गया,मीनाक्षी शर्मा को मंडलाधिकारी मेरठ का प्रभार,रीता शुक्ला को सहायक सेनानायक 6ठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ का प्रभार,महेश त्यागी को डिप्टी एपी सीबी सीआईडी बरेली,विजय कुमार सिंह बरेली सेक्टर डिप्टी एसपी सुरक्षा मुख्यालय यूपी,नीलम शर्मा डिप्टी एसपी साइबर थाना अलीगढ़, परवेज आलम सहायक सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, संजीव कुमार डिप्टी एसपी चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर सुरक्षा कुशीनगर एयरपोर्ट, मंजू शुक्ला, राजेश कुमार राय को डिप्टी एसपी चंदौली बनाया गया,सुनील शर्मा डिप्टी एसपी सीसीआई मेरठ बनाया गया,मनोज कुमार शर्मा डिप्टी एसपी हाथरस बनाए गए,कमल सिंह चौहान डिप्टी एसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ,आलोग सक्सेना डिप्टी एसपी जालौन,सतीश कुमार सिंन्हा डिप्टी एसपी खाद्य प्रकोष्ट,शैलेंद्र कुमार शर्मा डिप्टी एसपी फिरोजाबाद,सुधा चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू लखनऊ, अल्पना घोष डिप्टी एसपी साइबर क्राइम थाना लखनऊ,दिनेश कुमार डिप्टी एसपी संभल,सुनीता सिंह डिप्टी एसपी रेलवे प्रयागराज,संजय कुमार सिंह को डिप्टी एसपी प्रयागराज बनाया गया.

पूरी सूची देखने के लिए क्लिक करें

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)